ऊना। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ अरसे से ठगी व धोखेधड़ी के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना शहर के एक किसान के साथ पेश आया है। जहां किसान ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
न दे रहा पैसे न उठा रहा फोन
जानकारी के अनुसार, किसान अनुज ओहरी जो कि वार्ड नंबर-9 ऊना के निवासी है उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी आलू की फसल आढ़ती मोहम्मद शरीफ को 49 लाख रुपए में बेची थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का एक और वीर जवान शहीद, नागालैंड में मिली शहादत
अनुज ने शिकायत पत्र में बताया कि मोहम्मद शरीफ ने पूरी फसल की आपूर्ति के बाद भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन अब वह न तो पैसे दे रहा है और न ही उसके फोन कॉल्स का जवाब दे रहा है।
पैसे हड़पने की कोशिश कर रहा है आढ़ती
पीड़ित अनुज ने आरोप लगाया कि मोहम्मद शरीफ ने जानबूझकर उन्हें धोखा देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़पने की कोशिश की है। साथ ही अनुज का कहना है कि यह घटना उनके और उनके परिवार के लिए बड़ी आर्थिक हानि है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनकी रकम वापस दिलाई जाए।
यह भी पढ़ें: जयराम की CM सुक्खू को नसीहत- मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएं, लेकिन यहां झूठ न बोलें
पुलिस ने किया मामला दर्ज
उधर, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि किसान अनुज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में अभी नहीं मिलेगा तेल, दाल भी 17 रुपए हुई महंगी
जल्द पैसा दिलवाने का मिला आश्वासन
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। इस घटना से अन्य किसानों में भी नाराजगी है और वे प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसानों को धोखाधड़ी का शिकार न होना पड़े।