#अपराध

December 5, 2024

हिमाचल : नशा तस्करी का कारोबार चला रहा था परिवार, घर में खोल रखी थी दुकान

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए अब कुछ लोग भी पुलिस को गुप्त सूचनाएं देकर अपना सहयोग दे रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां नगरोटा पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड तीन में एक घर पर छापा मारकर चिट्टा बरामद किया।

नगर परिषद अध्यक्ष के साथ दी दबिश

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को कुछ समय पहले से गुप्त सूचना मिल रही थी कि पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत वार्ड नंबर-3 के एक घर में एक परिवार नशा तस्करी का धंधा करता है। यह भी पढ़ें : चंद घंटों में अरेस्ट हुआ बाप-बेटे को कुचलने वाला ड्राइवर, बोलेरो गाड़ी भी जब्त जिसके बाद पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी और पार्षद नरेश विरमानी को मौके पर साथ लेकर घर में दबिश दी।

नशे के साथ नगदी व जेवरात भी मिले

घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को 6.7 ग्राम चिट्टे सहित 13000 रुपए नकद व सोने-चांदी के करीब 55 ग्राम जेवरात बरामद हुए। यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा बाहर खड़ी आरोपी की गाड़ी में लाशी के दौरान पुलिस को उसमें बड़ी संख्या में सीरिंज मिलीं, जो नशे के कारोबार में इस्तेमाल होती थी। पुलिस ने तुरंत आरोपी जतिन्दर बहल उर्फ छोटू को हिरासत में ले लिया और साथ ही उसकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।

पहले भी कई मामले हैं दर्ज

बताया जा रहा है कि यह परिवार पहले भी पुलिस के राडार पर था और इसके खिलाफ नशे से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों का ध्यान फिर से इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: हेडमास्टर से 61 लाख की ठगी- जानें क्या है पूरा मामला स्थानीय पार्षद डॉ. नरेश विरमानी ने पुलिस को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार सतर्क रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां बेहद जरूरी हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख