कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन जमीनी विवाद के चलते मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में कई बार इन लड़ाई-झगड़ों में लोगों की जान जाने की खबरें भी सामने आती रहती हैं। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा में रिपोर्ट हुआ है, जहां जमीनी विवाद के कारण हुए झगड़े के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
पड़ोसियों के झगड़े में गई बुजुर्ग की जान
मिली जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के तहत आते पुलिस थाना फतेहपुर में एक बुजुर्ग के परिजनों ने शिकायत पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने अपने दो पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जमीनी विवाद को लेकर उनके दो पड़ोसियों का आपस में झगड़ा चल रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में महिला ने एक साथ जन्मे 3 बच्चे, जाने कैसे होता है जुड़वा बच्चों का जन्म
इस दौरान बुजुर्ग कर्म चंद उम्र 91 साल वहां उनके पास मौजूद थे। पड़ोसियों के आपसी झगड़े में बुजुर्ग कर्म चंद को उनकी ओर से धक्का दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
झगड़ते पड़ोसियों ने साथ बैठे बुजुर्ग को दिया धक्का
मृतक कर्म चंद के बेटे रमेश कुमार ने बताया कि बीते कल मंगलवार को उनके पड़ोसियों में हो रहे झगड़े में उन्होंने पिता कर्म चंद को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शिकायत के आधार पर मामला हुआ दर्ज
मृतक पुलिस थाना फतेहपुर के तहत आती ग्राम पंचायत मनोह सिहाल के गांव पदर वासियां का रहने वाला था। बहरहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बैंक में हुआ करोड़ों का घोटाला, लोगों के FD वाले पैसे खा गया असिस्टेंट मैनेजर
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस टीम ने अपनी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत सी स्थिति साफ हो जाएगी।