कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार को प्रतिदिन बढ़ता देख, प्रदेश पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिस कारण आए दिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताज़ा मामला आज शनिवार को जिला कुल्लू के तहत आते मनाली से सामने आया है, जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
रिहायशी मकान की तलाशी में मिली चरस की खेप
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मनाली को गुप्त सूचना मिली थी कि ओल्ड मनाली में एक व्यक्ति मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें : धरने पर बैठे शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, मांगा जवाब; जानें क्या है प्रावधान
सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के रिहायशी मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से 920 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बाजार में है लाखों रुपए कीमत
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना मनाली के प्रभारी ने कहा कि, आरोपी की पहचान उदे राम पुत्र तवारसू राम उम्र 42 साल के रूप में की गई है। उदो राम ओल्ड मनाली का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी आयुषी का कमाल- पास की मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा
बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत लाखों रुपए है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस जोड़ रही है और भी तार
यह भी पढ़ें : परिवार गया था बाहर, खुद को अकेला पा उठाया यह कदम
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के जरिए यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, मनाली पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती बरतने का संकल्प लिया है और यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।