शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले स्थित रामपुर क्षेत्र के नोगली में पुलिस ने एक युवक के घर में छापेमारी कर 13.14 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी युवक राहुल धीमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई शिमला पुलिस की ओर से ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम रामपुर पुलिस टीम अपने नियमित गश्त के दौरान सक्रिय थी। इस दौरान टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नोगली क्षेत्र में एक युवक हेरोइन बेचने का काम करता है और उसके पास इस समय हेरोइन की बड़ी खेप भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर आपस में भिड़े सांड, बाइक को मारी टक्कर- नहीं बचा व्यक्ति
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपित युवक की पहचान राहुल धीमान के रूप में की गई, जो ग्राम शक्ति बिहार, पोस्ट ऑफिस कसुम्पटी के तहत शिमला जिले में स्थित एक क्वार्टर में रहता था।
पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की हेरोइन
सूचना के आधार पर रामपुर पुलिस टीम के प्रभारी गौरव जिष्टू के नेतृत्व में एक छापेमारी की गई। पुलिस ने राहुल धीमान के आवास पर पहुंचकर वहां तलाशी ली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, बढ़ने लगी ठंड
इस दौरान आरोपी के कब्जे से 13.14 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जो अवैध रूप से उसके पास रखी गई थी। राहुल धीमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पुलिस स्टेशन लेकर आकर पूछताछ शुरू कर दी गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, DSP नरेश शर्मा ने इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी राहुल धीमान के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना था कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप
इसके साथ ही, पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों और नेटवर्क का भी पता लगाने के लिए जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार की तह तक पहुंचा जा सके।
रामपुर पुलिस सतर्क
रामपुर पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध व्यापार के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है। शिमला जिला में नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय रूप से गश्त और छापेमारी कर रही है। जिस कारण पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है।