चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार पड़ोसी राज्यों के तस्करों द्वारा लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। मगर इस सब के चलते हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को हवालात की सैर करवाने में सफलता हासिल कर रही है। इस बीच ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है जहां पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
नाके पर पुलिस ने रोकी कार
यह भी पढ़ें : एसपी इल्मा अफरोज की बढ़ी मुश्किलें! सुक्खू सरकार ने मांगी जांच रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, सदर पुलिस थाना की टीम ने पठानकोट एनएच पर मुकरेठी के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार में तीन युवक सवार थे जो पुलिस को देखकर घबरा गए और उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली।
कार में सवार थे ये चिट्टा तस्कर
पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान उनके पास से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तुरंत तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया साथ ही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार निवासी डलहौजी जिला चंबा, जोरावर सिंह निवासी बटाला पंजाब और हरप्रीत सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : कमरे में बैठी थी अंशिका, भाई ने दरवाजा खोल देखा तो..
हिमाचल पुलिस एक्शन मोड में
डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : सस्ते राशन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, डिपुओं में नहीं पहुंचा स्टॉक
उन्होंने कहा कि चिट्टा और नशा कारोबार को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरी कार्रवाई नियमों के अनुसार की जाएगी।