सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित नौहराधार के को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस घोटाले में बैंक प्रबंधन ने 7 बैंक कर्मचारियों को सस्पेंड किया है। वहीं, 10 कर्मियों पर जांच जारी है। गौर रहे कि इस बैंक से 4 करोड़ 2 लाख रूपए की हेराफेरी का मामला पिछले हफ्ते ही उजागर हुआ था।
इस मामले की होगी CBI जांच
इस मामले की परतें खोलने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा इस घोटाले की जांच को अब CBI को सौंपने का फैसला लिया गया है। प्रारंभिक जांट में सहायक प्रबंधक द्वारा 4 करोड़ से अधिक रूपए के स्कैम का पता चला है। बैंक प्रबंधन ने इस गंभीर विषय पर नाबार्ड द्वारा तय मानदंडों के अनुरूप जांच CBI को देने का फैसला किया है।
ऐसे किया घोटाला
बैंक द्वारा बताया गया है कि आरोपी कर्मी फर्जी तरीके से लोगों की लिमिट बनाया करता था। इसी लिमिट पर वह फर्जी लोन लेने लगा। बैंक में खुले खातों में कुछ लोगों की FDR के पैसों की हेरफेर की गई। कुछ के अकाउंटर पर लोन लिया। यहां तक कि KCC की राशि का पैसा भी गबन किया गया। लोगों ने अपनी कमाई के पैसों से जो FD बनाई थी वह पैसा भी चुराया गया। कुछ लोगों के अकाउंट का पैसा जीरो होने पर मामला उजागर हुआ।
क्या वापिस मिलेंगे लोगों के पैसे
बैंक प्रबंधन का कहना है कि लोगों द्वारा बैंक में जमा करवाई गई राशि बिल्कुल सुरक्षित है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक द्वारा ग्राहकों के विश्वास के साथ नहीं खेला जाएगा। बैंक प्रबंधन का कहना है कि इस घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है और इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।
दस्तावेजों की हो रही जांच
को-ऑप्रेटिव बैंक में करोड़ों रूपए के गबन के बाद बैंक प्रबंधन ने सहायक प्रबंधक को सस्पेंड कर उसे शिमला भेज दिया था। अब हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मुख्यालय शिमला की टीम ने भी बैंक के सारे दस्तावेजों की जांच की।
बता दें कि 3 अगस्त को घोटाले के बारे बैंक प्रबंधन को जानकारी हाथ लगी। जिसके बाद 10 अगस्त को इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।