#अपराध

May 27, 2024

हिमाचल घूमने आए 24 वर्षीय युवक के पास मिली नशे की खेप, साथी भी धरा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की तस्करी और प्रयोग से जुड़े मामलों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हिमाचल पुलिस एक अभियान चलाकर नशे का काला कारोबार करने वाले अपराधियों को पकड़ रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली से पंजाब स्थित मोहाली के दो युवकों को 6.29 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक शिमला घूमने आया था। यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में लगी आग, पार्टी कर रहे थे युवा, 1 की गई जान, 4 घायल उसकी पहचान 30 वर्षीय करण सिंह इंजनघर निवासी सांगटी तथा 24 वर्षीय सिमरनजीत निवासी हरभजन विहार सेक्टर-114 मोहाली सास नगर के रूप में हुई है।

स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

सूचना के अनुसार हिमाचल पुलिस की स्पेशल सेल ने बाबा बालक नाथ मंदिर के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान दो युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी में युवक के पास से पुलिस को 6.29 ग्राम चिट्टा प्राप्त हुआ।

NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। यह भी पढ़ें: “धनबल पर टिकी है BJP की राजनीति, आपदा के समय नहीं दिखाया मुंह” आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड में ले लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करके अन्य नशा तस्करों के बारे में जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रही है।

नशे के साथ पकड़े जा रहे बाहरी राज्यों के लोग

आपको बता दें इन दिनों हिमाचल पुलिस हाथ धो कर नशा तस्करों के पीछे पड़ी हुई है। योजना बना के नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने प्रदेश के लगभग हर जिले से नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। बता दें कि हिमाचल में करीब हर दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। जिनमें अधिकतर आरोपी बाहरी राज्यों के होते हैं। बाहरी राज्यों के यह आरोपी हिमाचल में आकर नशे का कारोबार करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख