ऊना। हिमाचल प्रदेश को उड़ता पंजाब बनाने की कोशिश कर रहे पंजाब के नशा कारोबारियों पर नकेल कसने में प्रदेश पुलिस दिन प्रतिदिन अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल कर रही है। ताजा मामला जिला ऊना से सामने आया है जहां ऊना-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर कोटलाकलां में पुलिस ने नाके के दौरान एक कार में सवार दो पंजाबी तस्करों से चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने रेलवे फाटक के पास लगाया था नाका
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल सोमवार रात करीब 9:40 बजे थाना सदर की टीम ने कोटलाकलां में रेलवे फाटक के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां से गुजरने वाले तमाम वाहनों को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण
इस बीच बंगाणा से ऊना की ओर आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार चालक ने घबराकर कार को अचानक पीछे मोड़कर तेजी से भगाने की कोशिश की जिससे उसकी मंशा संदिग्ध नजर आई।
कार के डैशबोर्ड से मिली चिट्टे की खेप
हालांकि, बंगाणा की दिशा से आ रही अन्य गाड़ियों और ट्रैफिक के कारण कार चालक भागने में असफल रहा और पुलिस ने कार को रोक लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली और तलाशी के दौरान डैशबोर्ड से 32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेंटर ने स्टिकर उतराने के लिए लगाया लाइटर, खुद ही झुलस गया
इसके अतिरिक्त कार में एक लोहे का खंडा भी पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पंजाब के हैं दोनों तस्कर
पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों की पहचान अनु और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य पंजाब के जिला कपूरथला के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह से युवक ने पूछा- कब करोगे शादी? मंत्री ने दिया मजेदार जवाब
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 29-61-85, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज किया है।
बारीकी से जांच कर रही पुलिस
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों का यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।