#अपराध

May 21, 2024

हिमाचल पुलिस को बड़ी कामयाबी: लाखों का चिट्टा लिए पंजाबी युवक अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल पुलिस सुनियोजित रूप से नशा माफिया पर प्रहार कर रही है। मगर आलम ये है कि नशे का ये दलदल साफ होने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन नशे के तस्कर प्रदेश के किसी न किसी कोने से पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जिला कांगड़ा के नूरपुर में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। आरोपी पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है।

युवक 156 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनसार नूरपुर पुलिस ने बनाल में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पंजाब के अमृतसर के रहने वाले सुभाष चंद की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास नशे की खेप देख कर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को आरोपी के पास से 156 ग्राम चिट्टा मिला है।

NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने नशे की इस खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी हिमाचल में इस नशे की तस्करी को कहां अंजाम देने वाला था और साथ ही इस खेप को कहां से लेकर आया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकारी कर्मचारी ने लगा दी नदी में छलांग: खोजने में जुटे हैं लोग

क्या कहते हैं एसपी नूरपुर

SP नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फ़िलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है, उसे जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आगामी करवाई कर रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पेड़ के नीचे पड़ा मिला 48 साल का शख्स, कैसे गई जान- पता नहीं

नशा तस्करों के पीछे पड़ी पुलिस

आपको बता दें इन दिनों हिमाचल पुलिस हाथ धो कर नशा तस्करों के पीछे पड़ी हुई है। योजना बना के नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने प्रदेश के लगभग हर जिले से नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 6 वर्षीय कृष्ण को ट्रैक्टर ने उड़ाया, साइकिल ठीक कर रहा था बेचारा बीते कल भी नूरपुर पुलिस ने एक महिला को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नूरपुर के एक घर में छापा मारा था।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख