#अपराध

July 20, 2024

पहाड़ी से गिरे पत्थर ने खाई में पहुंचा दी कार, दो लोग स्वर्ग सिधारे; 4 घायल

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। या यूं कहें कि एक जेसीबी ऑपरेटर की गलती के चलते एक कार गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। यह हादसा आज शनिवार दोपहर बाद पेश आया है।

चुराह के पतोगन में हुआ हादसा

दरअसल, चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते पतोगान नामक स्थान पर सड़क के ऊपर पहाड़ी पर एक जेसीबी ऑपरेटर काम कर रहा था। इसी दौरान जब एक ऑल्टो कार (एचपी 44-3314) सड़क से गुजर रही थी, तब भी जेसीबी ऑपरेटर नहीं रूका और पहाड़ी से पत्थर सड़क पर आ गिरे। जिसमें से एक पत्थर ऑल्टो कार के चालक को लगा।

पहाड़ी से गिरा पत्थर कार चालक को लगा

पत्थर लगने से चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खाई में उतर कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। वहीं पुलिस थाना तीसा को भी मामले की सूचना दी गई। लोगों ने सभी घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां दो घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड्ड में जा गिरी पिकअप, तीन लोग थे सवार, दो ही बच पाए

चार घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

चिकित्सकों ने चार अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। कार में सवार सभी लोग थनेइकोठी से बैरागढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जब यह लोग पतोगान नामक स्थान पर पहुंचे तो पहाड़ी से गिरा पत्थर कार के चालक को लग गया और यह हादसा हो गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न

एक ही गांव के रहने वाले थे सभी कार सवार

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 32 वर्षीय कयूम खान पुत्र शेर मोहम्मद गांव थनेइकोठी तहसील चुराह जिला चंबा और 38 वर्षीय मान देई पत्नी चैन लाल गांव थनेइकोठी के रूप में हुई है। वहीं, 39 वर्षीय केहर सिंह पुत्र मोतीराम गांव थनेइकोठी, 23 वर्षीय कमालदिन पुत्र किरम, 19 वर्षीय पूजा पुत्री मानसिंह और 32 वर्षीय मनीषा पत्नी केसो के रूप में हुई है। यह सभी लोग गांव थनेइकोठी के रहने वाले हैं। यह भी पढ़ें: युवक ने पुल से रावी नदी में लगा दी छलांग, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों शवों को भी कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जबकि चुराह प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख