#अपराध

June 17, 2024

हिमाचल: परिवार के उतरते ही खाई में गिरी कार, पंजाब के पर्यटक की गई जान

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक पर्यटन वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। यह हादसा चंबा जिला के डल्हौजी.खजियार मार्ग पर सेईनाला के पास हुआ है। मृतक पंजाब पुलिस का जवान था और अपने परिवार के साथ पंजाब से डलहौजी और खजियार घूमने के लिए निकला था। रविवार दोपहर बाद वह डलहौजी घूमने के बाद खजियार जाते समय हादसे का शिकार हो गया।

गुरदासपुर से हिमाचल घूमने आया था पूरा परिवार

हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान रमन कुमार पुत्र जोगेंद्र पाली निवासी आईटीआई कॉलोनी गुरदासपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रमन कुमार अपनी पत्नी दो बच्चों और ससुर के अलावा एक रिश्तेदार के बच्चे को लेकर हिमाचल घूमने आया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन से लापता था मोहन, खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा मिला रविवार शाम को वह डलहौजी घूमने के बाद खजियार जा रहे थे। खजियार से करीब एक किलोमीटर पहले की लगे जाम में उनकी कार फंस गई। जाम लंबा होने के चलते परिवार के अन्य सभी सदस्य पैदल ही खजियार की तरफ चल पड़े और कार में अकेला रमन ही रह गया।

गहरी खाई में गिरी कार

इसी बीच अचानक से रमन ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में रमन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना खजियार चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी। रमन की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मुंह के अंदर लकड़ी का डंडा, सिर पर पत्थर- खेत में मिला युवक

हिमाचल घूमने आए परिवार को मिले गहरे जख्म

पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं रमन के परिजन इस हादसे के बाद से सदमें में हैं। जो परिवार हिमाचल में घूमने के लिए निकला था, उसे यहां गहरे जख्म मिले है, जो सारी जिंदगी नहीं भर सकेंगे। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य सभी गाड़ी से उतरकर पैदल ही खजियार की तरफ निकल चुके थेए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 4 दिन से लापता अमेरिकी युवक खाई में मिला, पैराशूट से लगा सुराग

पुलिस कर रही मामले की जांच

डीएसपी प्रोबेशनर मयंक शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मुर्गी फार्म के मालिक ने किया नशा और दे दी अपनी जा.न

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। उसका चंबा अस्पताल में आज पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख