चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक व्यक्ति ने घर में ही फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। मामला चंबा शहर के साथ लगती भड़ियाकोठी पंचायत से सामने आया है। व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इस घटना से 11 और 17 साल के दो मासूम बेटों के सिर से हमेशा के लिए उनके पिता का साया उठ गया है।
39 वर्षीय शख्स ने कमरे में लगाया फंदा
मृतक व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र बजर सिंह गांव मरड़ा डाकघर भड़ियाकोठी चंबा के रूप में हुई है। अनूप सिंह कारपेंटर का काम करता था। अनूप की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में SPO जवान के घर से आई गोली चलने की आवाज : लोग पहुंचे तो..
हंसते खेलते परिवार पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का पालन पोषण करने वाला शख्स अब इस दुनिया में नही हैं ऐसे में परिवार पर आर्थिक संकट भी गहराएगा।
सुबह नहीं खुला कमरे का दरवाजा
बताया जा रहा है कि अनूप हर दिन की तरह खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। इसी बीच रात को उसने पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: बाबा ने बुलाया है, तो आप भी जाइये : आज से शुरू हुई श्री खंड महादेव की यात्रा
आज रविवार सुबह जब परिजन उसे उठाने गए तो कमरा अंदर से बंद था। पत्नी और बच्चों ने काफी देर तक दरवाजा पीटा, लेकिन अनूप ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
जब पड़ोसियों ने किसी तरह से खिड़की से झांककर देखा तो अंदर अनूप फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना चंबा पुलिस को दी गई। एएसआई राजकुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को दिए 1500 रुपए वापस ले रहे: सुक्खू सरकार पर ठगी का आरोप
पुलिस ने अनूप को तुरंत ही मेडिकल कालेज पहुंचाया, लेकिन तब तक अनूप की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी कीं।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।