चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हैरतंगेज़ खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में रावी नदी में छलांग लगा दी। युवक पानी के तेज़ बहाव के साथ काफी दूर तक बहता दिखा और फिर आंखों से ओझल हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामला बीते रोज देर शाम का बताया जा रहा है।
युवक को कूदते देख सब हैरान
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद चंबा शहर के पुराने बालू पुल से एक युवक ने रावी नदी में छलांग लगा दी थी। युवक को नदी में छलांग लगाते वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बाइकों में हो गई जोरदार टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग
युवक की इस हरकत पर सभी लोग हैरान रह गए और मामले की सूचना सुल्तानपुर पुलिस चौकी को दी।
किसी को नहीं पता युवक की पहचान
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन नदी के तेज़ बहाव के चलते अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल, एक व्यक्ति की गई जा*न; पूरे गांव में फैली दहशत
पुलिस अभी भी युवक की तलाश कर रही है। यह युवक कौन था और कहां से आया था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस ने युवक का नाम व पता खोजने के काफी प्रयास किए, लेकिन सभी विफल रहे हैं। पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों में भी किसी युवक के गुमशुदगी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया है।
युवक की तलाश अभी जारी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही युवक की तलाश जारी है। जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता, 10 KM दूर मिली देह
हिमाचल के सिरमौर जिला में भारी बारिश के बाद अचानक फ्लैश फ्लड आ गया। इस फ्लैश फ्लड में एक व्यक्ति बह गया है। जिसका शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया है। यह हादसा बादल फटने के बाद हुआ। बादल फटने से अचानक आए फ्लैश फ्लड में एक लड़की बहने लगी। पिता अपनी बेटी को बचाने लगा। व्यक्ति ने बेटी को तो बचा...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।