चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। व्यक्ति ने खुद आत्महत्या की है या फिर उसकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन व्यक्ति की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ जरूर टूट पड़ा है।
पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव
यह शव चंबा जिला के उपमंडल चुवाड़ी के तहत आते नुआल के जंगल में मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र करतार सिंह के रूप में हुई है। जो भटियात तहसील के चिनाह गांव का रहने वाला था। राकेश बीते दिन अपने मवेशियों को चराने के लिए नुआल जंगल में गया था, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटा।
घरवालों को जंगल में मिला शव
राकेश के घर ना लौटने से उसके परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद उन्हें राकेश का शव पेड़ की टहनी से लटका हुआ मिला। जिसे देख सभी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें: पति ने परलोक भेज दी पत्नी, कमरा बंद कर हुआ फरार; दो दिन बाद हुआ खुलासा
मामले की जानकारी परिवारजनों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने दर्ज किए परिजनों के बयान
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुवाड़ी अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि अगर व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो इसके पीछे का क्या कारण है।
पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामले को दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: HRTC कर्मचारियों से निगम ने वसूले लाखों रुपए : विरोध में स्टाफ
जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। साथ ही शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें