चंबा। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद बनी कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड का असर अब हिमाचल में भी दिखने लगा है। हिमाचल के चंबा जिला में पंजाब के एक दंपत्ति के साथ मारपीट की गई है। हालांकि मारपीट पार्किंग को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है, लेकिन पीड़ित ने बताया कि वह पंजाब का रहने वाला था इसके लिए उसे निशाना बनाया गया।
जो तुमने कंगना के साथ किया, वैसा ही तुम्हारे साथ हुआ
पीड़ित ने बताया कि हमलावर कह रहे थे कि जो तुम लोगों ने कंगना के साथ किया, वैसे ही अब तुम्हारे साथ हो रहा है। पीड़ित ने चंबा पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने पर रोष जताया। पीड़ित परिवार ने अब सीएम सुक्खू से इस मामले में हस्तक्षेप करने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
चंबा के डलहौजी में पंजाब के एनआरआई दंपत्ति से मारपीट
दरअसल चंबा जिला के डलहौजी में एक एनआरआई दंपत्ति जो पंजाब का रहने वाला था हिमाचल आया था। यह दंपत्ति जोड़ा करीब 25 साल पंजाब लौटा और अपने एक रिश्तेदार के साथ चंबा में घूमने आया था। बीते शनिवार को डलहौजी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद इस दंपत्ति जोड़े पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
पंजाब का कवलजीत स्पेनिश पत्नी के साथ आया था चंबा घूमने
दंपत्ति जोड़े में कवलजीत और उसकी स्पेनिश पत्नी 25 घायल हुए थे। घायल कंवलजीत को उपचार के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कवलजीत से मिलने पहुंचे एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अमृतसर के सांसद गुरमीत सिंह औजला और अकाली नेता बिक्रम मजीठिय मिलने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस की दो सीटें लगभग फाइनल, एक पर चल रही माथापच्ची; जानें
कंगना के बयान का लोगों पर पड़ रहा गलत असर
विक्रम सिंह और औजाल ने डलहौजी में हुए इस हमले के लिए मंडी की सांसद को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों का लोगों पर गलत असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्य में महंगा हुआ डीजल-पेट्रोलः सुक्खू सरकार पर सभी की निगाहें
कंगना के बयान के चलते ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना हुई और अब हिमाचल प्रदेश में पंजाब के लोगांे को निशाना बनाया जा रहा है। औजला ने कहा कि सियासी नेताओं को सोच समझ कर बयानबाजी करनी चाहिए। कंगना अब एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि सांसद बन चुकी है।
सीएम से हमलावरों पर कार्रवाई की करेंगे मांग
पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री धालीवाल ने कहा कि हिमाचल के सीएम सुक्खू को पत्र लिख कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हिमाचल सरकार को करनी चाहिए।