चंबा। देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हुई है। प्रदेश के चंबा जिला में रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है। यहां एक जीजा ने अपनी ही नाबालिग साली की अस्मत लूट ली। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के अचानक पेट में दर्द होने लगा। स्वास्थ्य जांच करने पर नाबालिग गर्भवती पाई गई।
जीजा ने 17 साल की साली को कर दिया गर्भवती
मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के एक गांव में एक 17 साल की लड़की के अचानक पेट में दर्द होने लगा। बेटी की बिगड़ती तबीयत को देख कर परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जब नाबालिग के टेस्ट किए तो उसमें वह गर्भवती निकली। चिकित्सकों ने जब इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों को दी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : पांच बहनों से छिन गया इकलौता भाई, लिफ्ट लेकर आ रहा था घर
जबरदस्ती किया था मुंह काला
परिजनों ने जब बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा उसके जीजा का है। लड़की के अनुसार उसके जीजा ने कुछ समय पहले उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया था। बेटी की बात सुनने के बाद परिजनों ने महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज करवाया और आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सब इंस्पेक्टर ने दिखाया वर्दी का रौब- बाजार जा रही महिला से किया अनर्थ
पुलिस ने अरेस्ट किया आरोपी जीजा
वहीं पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल की वंडर गर्ल शिव्या, एक साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी होंगे हैरान
सोलन में पेड़ के नीचे मिली थी नवजात
बता दें कि हिमाचल को शर्मसार करने वाले इस तरह के मामलों मंे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते रोज बुधवार को सोलन जिला के नालागढ़ में एक कलयुगी मां ने एक नवजात को पेड़ के नीचे छोड़ दिया था। नवजात के रोने की आवाज सुन कर स्थानीय महिलाओं को इसकी जानकारी मिली। इस नवजात बच्ची का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ बताया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : मजदूर को ट्राले ने रौंदा, घर पर पिता का इंतजार कर रहे थे मासूम बच्चे
नवजात की मां को ढूंढ रही पुलिस
गांव की महिलाओं ने भी इस बच्ची को कपड़े पहनााए और दूध पिलाया। जिसके बाद पुलिस ने इस नवजात को कब्जे में लेकर उसे अस्पातल में पहुंचाया और मेडिकल करवाने के बाद उसे चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी को सौंप दिया है। पुलिस अब इस नवजात की मां को ढूंढने में जुटी हुई है।