#अपराध

August 17, 2024

हिमाचल: BO और फॉरेस्ट गार्ड की मिली भगत, फर्जी साइन कर खाते से उड़ाए 14 लाख

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कुछ विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से विभागों में हो रही गड़बड़ी के मामले सामने आ रहें हैं। ताजा मामला चंबा जिला से सामने आया है जहां बीओ और फॉरेस्ट गार्ड ने मिलकर KFW में गठित सोसाइटी प्रधान के जाली हस्ताक्षर कर 14 लाख कैश पर अपना हाथ साफ किया है। जिसके चलते वन विभाग ने तीसा रेंज के सेई बीट के वन खंड अधिकारी और वन रक्षक को निलंबित कर दिया है।

कैसे निकाला कैश

मामला मार्च 2023 का बताया जा रहा है। जब सोसाइटी के अकांउट्स में पाई गई गड़बड़ी के बाद विभाग द्वारा संबंधित बीओ और वन रक्षक से इस मामले में पूछताछ की गई। इस पूरी पड़ताल के दौरान विभाग ने पाया कि बैंक से 14 लाख रुपए गायब है।

बदल दिया प्रधान और हस्ताक्षर

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर तबाही! पानी का सैलाब देख घर छोड़ भागे लोग, 6 पंचायतों का मोबाइल सिग्नल ठप इस जांच में सामने आया कि दोनों कर्मियों ने मिलकर KFW में गठित सोसायटी का प्रधान बिना सूचना दिए बदलकर बैंक में उसके हस्ताक्षर भी बदले। जिसके बाद बैंक से सोसाइटी के खाते से 14 लाख रुपए निकाले गए।

दोनों के बीच ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

जांच में यह भी सामने आया है कि प्रदेश फॉरेस्ट ईको सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट के तहत गठित वन प्रबंधन समिति के अकाउंट से 14 लाख की गड़बड़ी के बाद दोनों कर्मियों ने ऑनलाइन अपने खातों में पैसों का लेनदेन किया। विभाग ने इसके सुबूत भी खोज दिए हैं।

आपको पूरा मामला पाइंटर्स में समझतें हैं-

चंबा जिला के तीसा रेंज के सेई बीट में पैसों की गड़बड़ी का मामला आया, बीओ और फॉरेस्ट गार्ड ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया! मार्च 2023 में दोनों ने KFW में गठित सोसाइटी प्रधान के जाली हस्ताक्षर किए। सोसाइटी प्रधान को सूचना दिए बिना बैंक में उसके हस्ताक्षर भी बदले गए। यह भी पढ़ें: 200 फीट गहरी ढांक में गिरी कार- 2 स्वर्ग सिधारे, 3 पहुंचे अस्पताल वन कर्मचारियों ने बैंक से पैसे निकालने के बाद ऑनलाइन पैसों का लेनदेन भी किया। मुख्य वन अरण्यपाल चंबा ने इस मामले पर दोनों कर्मियों से जवाब मांगा। आरोपी इस मामले में वन विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया।

क्या कहता है विभाग

मुख्य वन अरण्यपाल चंबा अभिलाष दामोदरन ने बताया इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधान के जाली हस्ताक्षर कर पैसों की गड़बड़ी करने के मामले में बीओ और वन रक्षक को सस्पेंड किया गया है। वहीं, मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

कुछ दिन पहले बैंक से भी आया गड़बड़ी का मामला

4 दिन पहले सिरमौर जिले के नौहराधार को-ऑप्रेटिव बैंक से भी गड़बड़ी का मामला सामने या था। जहां बैंक के सहायक प्रबंधक ने 4 करोड़ रुपए का गबन किया। मामला संज्ञान में आते ही बैंक प्रबंधन ने सहायक प्रबंधक को सस्पैंड कर उसे शिमला भेज दिया था। हालांकि इस खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख