चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में डीजे की धुनों पर नाचते हुए युवकों में आपसी कहासुनी हो गई। यह कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई और दो युवकों ने बाइक की चाबी से एक अन्य युवक की आंख फोड़ दी। इस मामले को एक माह का समय हो चुका है। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कोर्इ्र कार्रवाई नहीं की।
मारपीट में चली गई युवक की आंख की रोशनी
आंख की रोशनी गंवा चुके युवक के परिजनों ने आज सोमवार को एडीएम अमित मैहरा से मुलाकात के बाद लगाए हैं। परिजनों ने एडीएम अमित मैहरा को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। चंबा जिला की कियाणी पंचायत के पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व उनका बेटा पीड़ित अजय कुमार एक शादी समारोह में गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हफ्ता पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटा था बलिदानी राकेश, मां-पत्नी बेसुध
शादी समारोह में हुआ था झगड़ा
शादी समारोह में शादी में डीजे पर नाचते समय पुखरी पंचायत के दो युवकों के साथ अजय की बहसबाजी हो गई। यह बहसबाजी मारपीट में बदल गई और आरोपी युवकों ने अजय कुमार की आंख पर बाइक की चाबी से हमला कर दिया। जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट लग गई। युवका का करीब चंडीगढ़ में उपचार किया गया, लेकिन उसकी एक आंख की रोशनी वापस नहीं आई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नोटों से भरा बैग देख नहीं डोला ईमान, लौटा कर पेश की अनूठी मिसाल
एक माह बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। पीड़ित युवक का मेडिकल भी करवाया गया था, बावजूद इसके पुलिस ने एक माह बीत जाने के बाद आरोपी युवक अभिराज और अंकुश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने एडीएम अमित मेहरा से मुलाकात कर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सर्द रातों में राख हुए 4 आशियानें, परिवार शादी में मनाते रह गए खुशियां
क्या कहते हैं एडीएम चंबा
वहीं इस मामले में एडीएम चंबा अमित मैहरा का कहना है कि मारपीट करने के बारे में मामले की शिकायत के बारे में पुलिस से जांच तेज करने को कहा गया है, ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।