#अपराध

July 3, 2024

वाहन से टकराया छठी कक्षा के छात्र का सिर, मां-बाप ने खो दिया लाडला बेटा

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके 12 साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत एक मालवाहक वाहन के टकराने से हुई थी। बड़ी बात यह है कि किशोर छठी कक्षा में पढ़ता था और उसी मालवाहक वाहन में उसने स्कूल से घर आने के लिए लिफ्ट ली थी।

12 साल के किशोर की मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाले किशोर की पहचान 12 वर्षीय कार्तिक कुमार पुत्र राजू गांव कुडनू ग्राम पंचायत करवाल डाकघर पंणताह तहसील सलूणी के रूप् में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मालवाहक वाहन में ली थी लिफ्ट

बताया जा रहा है कि कार्तिक छठी कक्षा में पढ़ता था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच वहां से उनके घर की तरफ आ रहे एक मालवाहक वाहन में सभी स्कूली बच्चों ने लिफ्ट ले ली। कुड़नू पहुंचने पर छात्र वाहन से उतर गया और वाहन के पीछे खड़ा था।

बैक करते हुए हादसा

इसी बीच चालक ने मालवाहक वाहन को वैक किया और पीछे खड़े छात्र का सिर उसी वाहन से टकरा गया। जिससे वह खून से लथपथ हो गया। अन्न बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे। यह भी पढ़ें: बूढ़ी महिला के ऊपर से गुजर गई तेज रफ़्तार ट्रेन: मौके पर प्राण पखेरू उड़े

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

परिजन बेटे कार्तिक को लेकर नजदीकी अस्पताल किहार लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढें: पंजाब से परेशान हिमाचल के ड्राइवर: तोड़े जा रहे शीशे, मंत्री से मिलने पहुंचे- मांगी मदद

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मालवाहक वाहन को भी कब्जे में ले लिया है और चालक अनूप कुमार निवासी गांव जगोट पंचायत करवाल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख