#अपराध

January 5, 2025

हिमाचल: परिजनों को अकेला छोड़ गया 14 साल का बेटा, एक गलती पड़ी भारी

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के लड़के की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। युवक की मौत से ना सिर्फ उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है, बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

किस गांव की है यह घटना

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चंबा जिला की ग्राम पंचायत उदयपुर के सरू गांव से सामने आई है। यहां 14 साल के एक लड़के ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बेटे की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए परिजन उसे तुरंत ही उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लेकर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल

11वीं कक्षा का छात्र था मृतक युवक

मृतक युवक की पहचान 14 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र सुनील दत्त निवासी गांव छमुई के रूप में हुई है। विशाल कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था। विशाल ने बीते शनिवार देर शाम को जहरीला पदार्थ निगला था। अस्पताल में युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस थाना चंबा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक

क्या बोले मृतक युवक के परिजन

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि विशाल ने शनिवार देर शाम को दवा की जगह गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनांे के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुई बिजली सब्सिडी- फरवरी में आएगा पूरा बिल, यहां जानिए डिटेल

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं आज रविवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ओर से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : दिल्ली की सड़कों पर 40 लाख की बाइक चलाते नजर आए अनुराग ठाकुर: जानें पूरा माजरा

सिंचाई टैंक में मिला था 14 साल की लड़की का शव

बता दें कि मंडी जिला से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। यहां शुक्रवार रात को अचानक लापता हुई 14 साल की लड़की का शव घर से थोड़ी ही दूरी पर सिंचाई के लिए बनाए टैंक में मिला था। जब लोग लड़की की तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें टैंक के पास लड़की की चप्पल मिली थी। जिसके बाद लोगांे ने टैंक में देखा तो वहां पर लड़की की लाश पड़ी हुई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख