चंबा। हिमाचल के चंबा जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। मामला चंबा जिला के डलहौजी क्षेत्र के तहत आते सलूणी का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
12वीं की छात्रा ने लगाया फंदा
मिली जानकारी के अनुसार डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते सलूणी के एक गांव की छात्रा ने अपने ही घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा की मौत से परिवार में माहौल गमगीन हो गया है। छात्रा 12वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी काफी समय से तनाव में थी। जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और हा*दसा: डैम में समा गई सब्जियों से भरी पिकअप, दो लोग थे सवार
परिजनों ने बताई आत्महत्या की वजह
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि बेटी को डर था कि वह 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दो माह पहले एक हादसे में उसके हाथ की हड्डी भी फ्रेक्चर हो गई थी। जिसके चलते वह परीक्षा भी नहीं दे पाई थी। परीक्षा ना दे पाने और 12वीं में फेल होने जाने के डर से उनकी बेटी डिप्रेशन में थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी
कमरे में लगाया फंदा
जिसके चलके उनकी बेटी ने घर में पंखे से फंदा लगा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप को उम्र भर का सदमा दे गया 2 साल का मासूम, खेल-खेल में गई जान
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर खुदकुशी का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं बेटी की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।