चंबा। बड़े बुजुर्गों ने ठीक कहा है कि चिंता चिता के समान है। वहीं, आज के दौर में युवाओं पर इस चिंता का बोझ लगातार बढ़ता चला जा रहा है- जिसके कारण वो अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं कर रहे। ताजा खबर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आई है, जहां एक छात्रा ने 10वीं की परीक्षा में कम नंबर आने के कारण अपनी जान दे दी।
सुसाइड नोट में लिखी है ये बात
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने पंखे से लटकर अपनी जान दे है और अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है। इस नोट में छात्रा ने बताया है कि 10वीं की परीक्षा में कम नंबर आने के चलते वह आत्महत्या कर रही है।
पिता के पास रहने आई थी बेटी
छात्रा का शव चंबा जिला स्थित डलहौजी के समलेउ खैरी में बनी एनएचपीसी की कॉलोनी से बरामद किया गया है। जान गंवाने वाली लड़की के पिता ने पुलिस को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि वह मूलरूप से झारखंड के रहने वाले हैं और खैरी में रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं।
रात में साथ खाया था खाना और सुबह लटकी मिली
हाल ही में उनकी बेटी 10वीं की परीक्षा देने के बाद झारखंड से उनके पास रहने के लिए आई थी। बोर्ड परीक्षा में कम परिणाम आने के कारण वह थोड़ी परेशान भी चल रही थी, लेकिन कल रात उसने सभी के साथ में बैठकर डिनर किया और इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई।
यह भी पढ़ें:
पति संग हिमाचल आई थी महिला, मंदिर में माथा टेकने के बाद हो गई गायब
मगर जब सुबह के वक्त घर वाले उसे उठाने के लिए उसके कमरे के बाहर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से कोई हलचल नहीं हुई। वहीं, दरवाजा खोलने की लाख कोशिशों के बावजूद जब वे सफल नहीं हुए तो उन्हें दरवाजे को तोड़ना पड़ा। मगर जब वो कमरे में पहुंचे, तो वहां का मंजर देख उनके पांव तले से जमीन खिसक गई।
छानबीन कर रही है पुलिस
इसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल: सुबह-सवेरे उजड़ गया बूढ़ी मां का संसार, आंखें खुली तो लट.का मिला बेटा
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी रमेश चंद के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। शुरूआती छानबीन में भी मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस द्वारा छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।