शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चोरी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है जहां एसडीए कॉम्प्लेक्स में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने कॉपरेटिव बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसे लूटने की कोशिश की। मगर स्थानीय लोगों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पैसे चुराने की फिराक में था आरोपी
जानकारी के अनुसार, आरोपी एटीएम को तोड़कर उसमें से पैसे चुराने की कोशिश कर रहा था। घटना के दौरान वेद प्रकाश शांडिल नाम का एक व्यक्ति वहां अपनी ड्यूटी पर था।
यह भी पढ़ें : गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, घर के पास पार्क कर रहा था ड्राइवर
जब वह ऑफिस के ऊपर लगे टावर, डीजी सेट आदि को चेक करने गया तो उसने नीचे किसी चीज को तोड़ने की आवाज सुनी जब उसने आकार देखा तो आरोपी हथियार के साथ एटीएम को नुकसान पहुंचा रहा था। वेद प्रकाश ने तुरंत पुलिस चौकी कुसुम्पटी को सूचना दी।
हमीरपुर का रहने वाला है शातिर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संजय 32 वर्ष बताया जो कि हमीरपुर जिले का रहने वाला है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
बहरहाल, शिमला में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है। घटना से स्पष्ट है कि सतर्कता और सामूहिक प्रयास से अपराध को रोका जा सकता है।