#अपराध

July 8, 2024

हिमाचल भाजपा के नेता को पुलिस ने पकड़ा: 27 लोगों के साथ पार्टी कर रहा था

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को 27 लोगों के साथ पार्टी करते हुए पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी नेता पूर्व मंत्री का बेटा बताया जा रहा है, जिसने मंडी जिले से भाजपा के टिकट पर साल 2022 में चुनाव भी लड़ा है।

रात में आई पुलिस- भाग निकला नेता

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात 9 बजे के आसपास सदर थाना हमीरपुर के तहत मटनसिद्ध में एक निजी होटल में इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पुलिस का यह एक्शन रात 12 बजे तक चलता रहा। पुलिस ने भाजपा नेता की इस दौरान पहचान कर ली थी लेकिन इस अफरातफरी में भाजपा नेता मौके से फरार हो गया। यह भी पढें: मासूम सी बेटी को पीछे छोड़ गई विवाहिता: 2 दिन पहले ही जॉब से घर आया था पति हालांकि, पुलिस ने उसके साथ मौजूद अन्य 27 लोगों को पकड़ लिया, जिनका मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाया जा रहा है।

होटल वाले के पास नहीं था बार का लाइसेंस

बताया जा रहा है कि जिस होटल में ये लोग पार्टी कर रहे थे- उसके पास बार का लाइसेंस नहीं है। पुलिस की टीम को इस बारे में गुप्त सूचना मिली हुई थी। यह भी पढें: हिमाचल पहुंचा एक और नशा: ब्राउन शुगर के साथ दो लोग गिरफ्तार मगर पुलिस टीम के होटल में पहुंचते ही पार्टी कर रहे लोग भी हरकत में आ गए और अचानक होटल की तमाम लाइट बंद कर दी गई। इसी दौरान होटल में मच अफरा तफरी के बीच आरोपी भाजपा नेता मौके से फरार हो गया।

मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है पुलिस

यह भी पढें: हिमाचल के होमगार्ड की बाइक कार से टकराई: साथ में दो बेटे भी थे- पत्नी भी बहरहाल, अब पुलिस के द्वारा इन लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 46 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, निजी होटल के मालिक के पास बार का लाइसेंस नहीं है। ऐसे में होटल के मालिक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख