#अपराध

October 24, 2024

हिमाचल: युवक ने निकाला युवती का वीडियो, बोला-संबंध बनाओ, नहीं तो वायरल कर दूंगा

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ अपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शातिर युवक भोली भाली लड़कियों को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लेते हैं और फिर उनका शारीरिक शोषण करते हैं। कई बार कुछ अपराधिक किस्म के युवा इन लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हंे ब्लैकमेल करने से भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है।

कहां का है मामला

दरअसल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक युवक ने 21 साल की युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह युवक युवती को ब्लैकमेल करने लगा और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। युवक की इस मांग से परेशान युवती ने पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस के हाथ नहीं आया युवक, घर में लटके ताले

बताया जा रहा है कि पुलिस थाना घुमारवी की टीम जब युवक को थाना बुलाया तो वह हाजिर नहीं हुआ। वहीं जब पुलिस उसे अरेस्ट करने के लिए उसके घर पर गई तो वह घर से गायब पाया गया। उसके घर में ताला लटका मिला। युवक के घर का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। जिस पर पुलिस ने युवक को फोन किया लेकिन वह भी बंद पाया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : MNREGA में काम कर रही महिलाएं बना सकेंगी अपना घर, सरकार देगी पैसा

चाकू लेकर घर में घुसा था युवक, परिवार को धमकाया

बता दें कि घुमारवीं पुलिस थाना में क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक उस पर जबरदस्ती संबंध बनाने का दवाब बना रहा है। ऐसा ना करने पर युवक उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने बताया कि युवक बीते रविवार शाम को चाकू लेकर उसके घर मंे घुस आया था। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में मंत्री ने दी सफाई- पदों से हटाए नहीं एडजस्ट किए जा रहे हैं कर्मी

युवती ने पुलिस उपाधीक्षक से मांगा न्याय

घर में उसने युवती और उसके परिजनों को धमकाया। युवती ने बताया कि इस दौरान युवक ने उसके साथ मारपीट भी की। युवती ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में पुलिस उपाधीक्षक घुमारवीं को बताया और न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने युवक को थाना में बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल में टिप्पर चालक की ह*त्या ! सड़क पर खड़ा था वाहन; नाले में मिली देह

क्या बोले पुलिस उपाधीक्षक

पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक घर से भी फरार हो गया है, जिसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा और मामले की आगामी जांच शुरू की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख