#अपराध

November 28, 2024

हिमाचल: मछली के स्वाद ने ली जा*न, झील में डूब गया शख्स; 32 साल थी उम्र

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति गोबिंद सागर झील में डूब गया है। हालांकि अभी तक व्यक्ति का शव नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने लापता की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को बुलाया है।

32 साल का शख्स झील में डूबा

दरअसल बिलासपुर जिला में एक व्यक्ति को मछली खाने का शौक महंगा पड़ गया। मछली का स्वाद शख्स को गोबिंद सागर झील में ले गया, जहां वह डूब गया। मृतक व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय अजीत उर्फ सोनू पुत्र धनी राम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सोनू मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर में किराए के कमरे में रहता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

शाम को गया था मछली पकड़ने

परिजनों के अनुसार सोनू टाइल लगाने का काम करता था। बीती शाम को वह काम से वापस लौट कर घर आया था और उसके बाद वह मछली पकड़ने के लिए गोबिंद सागर झील की तरफ चला गया। लेकिन रात को जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसके मोबाइल पर लगातार फोन करते रहे, लेकिन सोनू ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद परिजनों ने सोनू की तलाश शुरू की। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और माफिया: लकड़ी से भरे 15 वाहन पकड़े, रैकी करने वाले भी धरे

गोबिंद सागर किनारे मिला मोबाइल

परिजन हर उस स्थान पर गए जहां उसकी मछली पकड़ने के लिए जाने की संभावना थी। जब परिजन गोबिंद सागर झील के किनारे उसकी खोज करते हुए लुहणू पहुंचे तो वहां पर उन्हें सोनू का मोबाइल गोबिंद सागर झील के किनारे पर पड़ा हुआ मिला। जिस पर संभावना जताई जा रही है कि सोनू झील में डूब गया होगा। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : अस्पताल बंद हुआ तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे ये बीजेपी MLA, जनता में भी आक्रोश

लापता की तलाश के लिए बुलाई गोताखोर की टीम

मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस टीम ने लापता की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को आज पूरा दिन कोई सफलता नहीं मिली है। जिसके चलते पुलिस ने अब भाखड़ा से गोताखोर मंगवाने का निर्णय लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि अभी तक लापता का कोई सुराग नहीं लगा है। लापता को झील में ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। कल यानी शुक्रवार को गोताखोर की टीम के साथ झील में लापता की तलाश की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख