बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की सीमा पर प्रदेश पुलिस द्वारा चिट्टे संग दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन युवकों में से एक कांग्रेसी नेता का बेटा बताया जा रहा है। बता दें कि दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दिया गया है।
नाके पर पकड़े युवक
बता दें कि बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने गरामोड़ा स्थान पर नाका लगाया था। उसकी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को रोका गया, जिसमें 2 युवक सवार थे। शक के तहत दोनों युवकों से पूछताछ की गई। घबराए युवकों को देख पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: भीड़ हटाने के लिए हुआ लाठीचार्ज, घायल करने की मंशा नहीं थी- विक्रमादित्य सिंह
बरामद हुआ चिट्टा
तलाशी में इन दोनों के पास से 45.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बता दें कि आरोपी में शामिल युवक के पिता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष है। आरोपियों की पहचान घुमारवीं क्षेत्र की पंचायत दधोल के गांव पड़यालग के अनिल कुमार पुत्र जागीर सिंह और दकड़ी गांव के गौरव शर्मा पुत्र महेंद्र पाल के तौर पर हुई है।
पुलिस ने की कार्रवाई
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि 2 युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आगामी कार्रवाई जारी है।बता दें कि इस घटना से पहले ही बिलासपुर में हजारों लोगों ने चिट्टे के विरुद्ध रैली निकालकर सरकार से चिट्टा तस्करों के विरुद्ध कड़ा दंड देने का प्रावधान करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: संजौली में हुए लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल- दर्जनों हिंदू नेता गिरफ्तार!
पिता ने दिया इस्तीफा
खबर ये भी सामने आई है कि बेटे की चिट्टे संग गिरफ्तार होने की सूचना मिलने के बाद आरोपी अनिल कुमार के पिता जागीर सिंह ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कुछ समय से बिलासपुर और घुमारवीं क्षेत्र में बड़े चिट्टा तस्करों के रूप में काम कर रहे हैं। उनसे पकड़ी गई चिट्टे की यह खेप इस वर्ष की सबसे बड़ी खेप है। जिसके आधार पर अब कार्रवाई होगी।