#अपराध

December 24, 2024

हिमाचल : कार सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोका, तलाशी करने पर बरामद हुआ नशा

शेयर करें:

बिलासपुर/मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ रिपोर्ट किया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के बिलासपुर जिला से सामने आया है। जहां जिले के सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रूटीन गश्त कर रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के तहत आते पुलिस टीम द्वारा भराड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की जा रही थी। यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल बस में हो रही थी तस्करी- पुलिस ने अरेस्ट किए 2 व्यक्ति इस दौरान जैसे ही एक संदिग्ध कार नाकाबंदी के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे औचक निरीक्षण के लिए रोक लिया। इस बीच उसमें सवार व्यक्ति घबराने लगे। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार की तलाशी ली और तलाशी के दौरान कार से 13.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

मंडी जिला के हैं आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी व तहसील थुनाग, नितेश गुप्ता पुत्र चुन्नीलाल, निवासी डेहरी, तहसील सुंदरनगर और अंकुश गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता, निवासी ताली, तहसील थुनाग के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 20 साल से लापता थी महिला- प्रशासन ने परिवार से मिलवाया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही गहन जांच

डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसका उद्देश्य क्या था। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू को आया महाकुंभ का निमंत्रण, योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे शिमला

आम जनता से अपील

साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने में सहयोग करें। अगर किसी को इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि समाज से नशे के खिलाफ लड़ाई में सभी की भागीदारी जरूरी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख