#अपराध

August 11, 2024

शराब के नशे में धुत्त महिला पहुंची दुकान, मचाया हुड़दंग; सड़क पर फेंका कीमती सामान

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल में आपने अकसर पुरुषों को बाजार में या सड़कों पर नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाते हुए देखा होगा। लेकिन अगर यही हुड़दंग महिला मचाए तो बात अजीबोगरी हो जाती है और वह भी नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाए तो मामला चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिला की झंडूता के तहत आते कस्बा गेहड़वीं से सामने आया है।

बस से उतरते ही नशे में धुत्त महिला पहुंची दुकान

झंडूता के गांव सेरवा में एक महिला ने जमकर हुड़दंग मचाया। यह महिला मदिरा के नशे में चूर थी और नशे में धुत्त होकर इसने दुकान में खड़े होकर कोहराम मचा दिया। मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। यह महिला बस से उतरी और सीधे सेरवा में राकेश कुमार पुत्र गड़कू राम की दुकान में पहुंच गई। यहां पहुंचते ही महिला ने जमकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें: टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया; खाई में गिरी कार

दुकान के मालिक से महिला ने की गाली गलौज

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला पहले से ही नशे में धुत्त होकर यहां पहुंची थी। महिला जैसे ही बस से उतरी और सीधे 85 वर्षीय गड़कू राम की दुकान पर पहुंची और उसके साथ गाली गलौज करने लगी। जिस समय महिला दुकान पर तांडब मचा रही थी उस समय राकेश कुमार किसी काम से बाहर गए हुए थे। लेकिन उनके पिता गड़कू राम दुकान पर मौजूद थे। यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न

दुकान में रखा कीमती सामान सड़क पर फेंका

बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त महिला गाली गलौज करते इतने तैश में आ गई कि उसने दुकान में रखा कीमती सामान भी उठाकर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर राकेश कुमार ने शाम करीब 7 बजे पुलिस थाना झंडूता को सूचित किया। करीब डेढ़ घंटा हुड़दंग मचाने के बाद पुलिस की टीम नशे में धुत्त इस महिला को पकड़कर थाना ले गई। यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी

पहले भी शराब पीकर महिला कर चुकी है हंगामा

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व घुमारवीं क्षेत्र के किसी होटल में भी इस महिला ने शराब पीकर ऐसा ही हंगामा किया था। इस सारी घटना का डेढ़ घंटे की वीडियो फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख