#अपराध

July 11, 2024

पत्नी से परेशान होकर दी सरकारी स्कूल के क्लर्क ने जान, नोट में हुआ खुलासा

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में सरकारी स्कूल के क्लर्क द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत की थी। पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया है। मृतक की माता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

स्कूल के क्लर्क ने कमरे में लगाया फंदा

दरअसल आज गुरुवार सुबह बिलासपुर जिला की झंडूता के सलासी गांव में एक सरकारी स्कूल के क्लर्क ने अपने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो उन्हें वहां एक सुसाइड नोट भी मिला। यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर दिल्ली से राहत पैकेज नहीं, जांच एजेंसियां लेकर लौटे हिमाचल मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय रजत कुमार निवासी सलासी डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रुप में हुई है। रजत सुबह अपनी मां से बात करने के बाद कमरे में गया और वहां पर फंदा लगा लिया।

मां ने बहू के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

रजत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहनाजट्टां में लिपिक के पद पर कार्यरत था। पुलिस को सौंपी शिकायत में रजत की मां ने बताया कि बेटे रजत और और उसकी पत्नी के बीच शादी के कुछ ही दिन बाद मतभेद शुरू हो गए। जिसके चलते रजत की पत्नी अपने मायके चली गई और वहीं पर रह रही थी। रजत कई बार उसे फोन कर वापस घर आने के लिए कह चुका है। यह भी पढ़ें: बेरोजगारों को राहत: हिमाचल में निकली भर्ती, 15 हजार मिलेगा शुरूआती वेतन; जानें डिटेल

मायके में रहती थी मृतक की पत्नी

कुछ दिन पहले भी रजत पत्नी को वापस लाने के लिए अपने ससुराल गया था, लेकिर उसकी पत्नी ने आने से साफ इंकार कर दिया। जिससे रजत मानसिक रूप से परेशान था। इसी परेशानी के चलते रजत ने आज कमरे में फंदा लगा लिया। यह भी पढ़ें: सत्संग सुनने जा रही महिला बाइक से गिरी, युवक से ली थी लिफ्ट पुलिस ने मृतक रजत की मां की शिकायत पर बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना झंडूता में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख