बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में फर्जी कंपनी खोल कर शातिर लोगों को तरह तरह के लालच देकर उसमें पैसांे का निवेश करवा रहे हैं और बाद में लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट कर फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां पर भी शातिरों ने एक फर्जी कंपनी खोली थी और लोगांे को पैसे डबल करने का लालच दिया। जब लोगों ने कंपनी में अपने पैसे लगा दिए तो यह कंपनी अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई।
लोगों के करोड़ों रुपए लेकर कंपनी फरार
बताया जा रहा है कि शातिरों ने बिलासपुर जिला के बरठीं में कंपनी का कार्यालय खोला था। इस कंपनी में पंजाब के कुछ लोगांे के साथ एक स्थानीय व्यक्ति भी काम करता था। कंपनी के कर्मचारियांे ने लोगों को पैसा दोगुना करने और महंगे उपहार का लालच दिया। यही नहीं फर्जी कंपनी के इन कर्मचारियांे ने लोगों को उपहार में कारें देने का भी लालच दिया था। जब लोगों ने कंपनी में अपने करोड़ांे रुपए निवेश कर दिए तो कंपनी कार्यालय बंद कर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानिए कब और कहां होंगे इंटरव्यू
15 पीड़ितों ने थाना में दर्ज करवाई शिकायत
कंपनी के फरार होने की बात सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया। पीड़ित लोगों ने झंडूता अदालत में जाकर अपनी फरियाद सुनाई। अदालत के आदेश पर तलाई थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना में संजय कुमार निवासी गांव सुन्हाणी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर सहित 14 अन्य पीड़ितों ने बताया कि पिछले साल बरठीं में एक फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खुला था। इस कार्यालय में एक स्थानीय व्यक्ति भी काम करता था।
महंगी कारों का दिया लालच
स्थानीय व्यक्ति और कंपनी में काम करने वाले पंजाब के कर्मचारियों ने उन्हें तरह तरह के लालच दिए। लोगों को प्रभावित करने के लिए कंपनी की तरफ से उपहार में महंगी कारें देने की बात कही गई। इन शातिरों ने कहा कि कंपनी की बाजार में अच्छी स्थिति है और आवेदकों का पैसा कंपनी में सुरक्षित है। कर्मचारियों के आश्वासन पर लोगों ने अपना करोड़ों रुपए कंपनी में निवेश कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरा युवक, विधवा मां से छिन गया इकलौता सहारा- हुई बेसुध
मार्च में पैसे देने का किया था वादा
पीड़ितों ने बताया कि कंपनी में करोड़ों रुपए निवेश करवाने के बाद आरोपियों ने कंपनी का नाम बार बार बदल कर विभिन्न स्थानों और होटलों में समारोह आयोजित किए। उसके कुछ समय बाद कंपनी ने बरठीं में स्थापित अपना कार्यालय यह कहकर बंद कर दिया कि पंजाब में कंपनी दूसरा ऑफिस खोलने जा रही है। पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने 10 मार्च 2024 तक आवेदकों के पैसे देने का वादा किया था, लेकिन कंपनी पैसे लेकर फरार हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के पास चारा लाने गई थी महिला, पेड़ से गिरी- नहीं बच पाई जा.न
क्या बोले डीएसपी मुख्यालय
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कंपनी ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। यह एक बड़ा गिरोह है, जिसकी जांच में कई परतें खुल सकती हैं। वहीं पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि कंपनी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खंभे से बाइक की जोरदार टक्कर, दोस्त के सामने युवक ने ली अंतिम सांस
अब तक तीन कंपनियां कर चुकी हैं ठगी
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कहीं फर्जी कंपनी खोल कर लोगों को ना ठगा गया हो। बिलासपुर जिला के घुमारवीं और बरठीं क्षेत्र में ही तीन ऐसे कंपनियां खुली जो लोगों के करोड़ों रुपए डकार कर फरार हो गईं।
यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब
अभी भी घुमारवीं और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ निजी कंपनियों के कार्यालय चल रहे हैं। इन कार्यालयों में भी लोगों ने आरडी, एफडी और अन्य स्कीमों के तहत अपने पैसे निवेश किए हैं।
घुमारवीं और बरठीं में पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी कंपनियों की जांच की मांग उठाई है, ताकि दोबारा आम जनता की गाढ़ी कमाई को कोई ऐसे लूट कर ना ले जा सके। इससे पहले घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक से भी एक कंपनी लोगों का पैसा ठग कर फरार हो गई थी। करीब दो वर्ष पहले घुमारवीं से फाइनेंस कंपनी भी करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हो चुकी है।