#अपराध

August 4, 2024

सोशल मीडिया पर दोस्ती.. फिर मुलाकात, युवक ने कई बार किया युवती से अनर्थ

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित की युवक के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई थी। उसके बाद युवक ने युवती से कई बार दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

युवक से सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ बिलासपुर में क्वार्टर लेकर रहती थी। इसी बीच उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से जान पहचान हो गई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को फोन नंबर दिए और बातें होने लगी। कुछ मुलाकातों के बाद युवक ने जबरन उसके साथ दुराचार किया। उसके बाद उसने तीन से चार बार उसके साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें: लेह में शहीद हुआ हिमाचल का शुभम, डेढ़ महीने पहले आया था घर
परिवार को जान से मारने की दी धमकी, आत्महत्या के लिए उकसाया
इस बीच युवक ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह चाकू से उसे और उसके परिवार को मार देगा। यही नहीं आरोपी युवक ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। लेकिन आखिरकार युवती ने हिम्मत की और अपने साथ हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। यह भी पढ़ें: घर से 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंची थी महिला: देह बरामद

पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें

मातम में बदली खुशी: परिजनों ने कर ली थी शादी की तैयारियां; बाढ़ में बह गया बेटा

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला का एक परिवार अपने बेटे की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। कुछ ही माह बाद जिस बेटे के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी की जा रही थी। आज वही बेटा मलबे में कहीं खो गया है। परिवार के लोग भगवान से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं....पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी में मिली मां-बेटी की देह, 23 वर्षीय सोनम के पास पड़ी था 3 माह की मानवी

हिमाचल प्रदेश में चार दिन पहले बुधवार की रात को आई भयंकर तबाही में कई लोग मलबे में दफन हो गए हैं। रात के बाद सुबह हुई तो कई घर तबाह हो गए थे और कई लोग मलबे में दफन हो चुके थे। जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीमें दिन रात जुटी हुई हैं। आज मलबे में एक मां और बेटी का शव मिला... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख