#अपराध

April 1, 2024

मां नयना देवी के दर्शन को पहुंची महिला को बस ने कुचला, मौके पर स्वर्ग सिधारी

शेयर करें:

Road Accident बिलासपुर। हिमाचल में तेज रफ्तार कई लोगों की जान ले रही है। कई बार जरा सी लापरवाही भी लोगों पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही कुछ हुआ है हिमाचल के बिलासपुर जिला में यहां एक बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। महिला को कुचलने के बाद अनियंत्रित बस पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।

श्री नयना देवी में बस ने महिला को कुचला

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में पर्यटकों को लेकर पहुंची एक निजी बस ने एक महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय बिमलेश कुमारी निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। हादसे के बाद बस पहाड़ी से टकरा गई। जैसे ही बस पहाड़ी से टकराई, चालक बस से उतर कर मौके से फरार हो गया।

यूपी से मां के दर्शन को आई थी महिला

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला बिमलेश कुमारी उत्तर प्रदेश से अन्य श्रद्धालुओ के साथ आज सुबह ही मां श्री नयना देवी के दर्शन को यहां पहुंची थी।

बस से उतर कर पैदल जा रही महिला को बस ने कुचला

इसी दौरान जब सुबह करीब छह बजे महिला बस से उतर कर पैदल मंदिर की तरफ जा रही थी, तभी उत्तर प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर पहुंची एक अन्य बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद बस पहाड़ी से जा टकराई। इस दौरान बस ने वहां खड़ी एक टाटा सूमो गाड़ी को भी टक्कर मार दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। डीएसपी विक्रांत ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है और पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बी-कॉम की छात्रा से पुजारी ने मंदिर में ही कर डाला अनर्थ, आई थी पूजा करने

बता दें कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी में आज सुबह अकेले उत्तर प्रदेश और दिल्ली से ही 100 से ज्यादा बसों में हजारों लोग मां के दर्शन को पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। https://www.facebook.com/news4himalayans
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख