बिलासपुर। आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और देश भर में बहनें अपने भाई के हाथ पर रक्षा का सूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन ले रहीं हैं, लेकिन उन बहन-बच्चियों की रक्षा का क्या जिन्हें जन्म लेने से पहले ही मौत के घात उतार दिया जा रहा है।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित घुमारवीं क्षेत्र से सामने आया है। यहां नगर परिषद वार्ड-2 में मक्की के खेतों के साथ लगते पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में नवजात बच्ची मिली है।
किसान को काम करते समय मिली नवजात
बताया जा रहा है कि वार्ड-2 में एक किसान शाम के समय में अपने खेतों में काम के सिलसिले में गया। इसी बीच जब वह खेतों के मध्य से गुजरते हुए पानी की निकासी के पास पहुंचा तो उसने पाया कि वहां एक नवजात नाली में पड़ी है। लावारिस हालत में बच्ची को देख वह घबरा गया।
पड़ोसी को दी जानकारी
ये मंजर देख किसान घबरा गया और उसने अपने पड़ोसी को उसी समय फोन करके बुलाया। पूरे क्षेत्र में खबर फैलने के साथ ही लोग वहां पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्ची को अपने कब्जे में लिया
चली गई थी बच्ची की जान
पुलिस ने मौके पर से बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि एक किसान शाम करीब 4 बजे घास काटने खेत पहुंचा तो वहां लावारिस नवजात को पाया। पुलिस जांच में जुट गई है।
आज होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवजात की नाड़ी उसके साथ ही लगी हुई है। हालांकि आज बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। नवजात की मौत के कारणों का खुलासा उसी के बाद हो पाएगा।
हालांकि पुलिस के सामने अभी काफी सवाल खड़े हो गए हैं-
क्या नाली में फेंकने से पहले ही नवजात की मौत हो गई थी?
नवजात के परिजन कौन थे?
आस-पास के अस्पतालों में क्या कोई नया बच्चा जन्मा था ?
क्या किसी ने लोक लाज के चलते बच्चे को फेंक दिया ?
या कोई और वजह थी
यह भी पढ़ें: समारोह के लिए हिमाचल आया था परिवार, जवान बेटे की देह के साथ लौटा वापस
इन तमाम सवालों के जवाब खोजने में पुलिस की टीम लग चुकी है। वहीं, पुलिस का भी कहना है कि जांच की जा रही है कि आखिर बच्ची के परिजनों ने अपने बच्चे को यहां क्यों फेंका और वे हैं कौन। हालांकि, ऐसे मामले समाज के लिए बुरा उदाहरण बन जाते हैं।