बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। मामला आज शनिवार का बताया जा रहा है। आग लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मामला बिलासपुर शहर से सामने आया है।
युवक ने खुद को लगाई आग
दरअसल बिलासपुर शहर में एक युवक ने अपने आप को ही आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने तेल का कनस्तर अपने ऊपर उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक ने जैसे ही खुद को आग लगाई, पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: अगले 6 दिन हिमाचल के लिए भारी, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी
घटना की तुरंत ही जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और बुरी तरह से झुलस गए युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। युवक का शरीर काफी हद तक झुलस चुका था।
युवक को एम्स किया रेफर
लोगों की मानें तो युवक नशे का आदी है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान 40 वर्षीय अंशुल भाटिया उर्फ आंसू निवासी डियारा सेक्टर रूप् में हुई है।
युवक ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस युवक द्वारा उठाए गए खौफनाक कदम के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
PTI टीचर की काली करतूत, स्कूल में बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से स्कूली छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। जहां गोहर में PTI टीचर के खिलाफ स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का मामला…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें