बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में पंजाब के एक व्यक्ति को चिट्टा और नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह हिमाचल में चिट्टे की बड़ी सप्लाई देने के लिए आया था। चिट्टा बेचने के बाद वह कैश लेकर वापस पंजाब लौट रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई है।
1.65 लाख कैश और चिट्टा मिला
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला पुलिस की विशेष टीम ने देर रात को पंजाब के एक व्यक्ति के पास से 1ण्65 लाख नगदी और 2ण्30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह पंजाब से चिट्टा लेकर बिलासपुर आया था। यहां पर एक व्यक्ति को उसने चिट्टे की सप्लाई दी। आरोपी के कबूल नामे पर पुलिस ने पंजगाई क्षेत्र के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 9वीं की छात्रा को एक दोस्त ने मिलने बुलाया और दो ने लूटी आबरू
बिलासपुर के व्यक्ति को बेचा था चिट्टा
बता दें कि पुलिस की विशेष टीम ने फोरलेन पर मंडी भराडी पुल के पास गुरुवार देर रात को नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर युवक के पास 1.65 लाख की नगदी बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चाचा के दोस्त ने लूटी भतीजी की आबरू, प्रेगनेंट हुई तो हुआ खुलासा
पैसों के बारे में पूछा गया तो युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो सीट के नीचे से पुलिस को 2.30 ग्राम चिट्टा मिला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सतलुज नदी में डूबे दो दोस्त, एक को बचाने गया-दूसरा भी डुबा
पुलिस कर रही मामले की जांच
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पंजगाईं क्षेत्र के एक व्यक्ति को वह चिट्टा बेचने आया था। एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि नकदी और चिट्टा के साथ पकड़े गए बाइक सवार सागर निवासी गांव गोचर डाकघर काहनपुर खुई तहसील श्रीआनंदपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार को टक्कर मार खाई में गिरी पिकअप, दो युवक स्वर्ग सिधारे
आरोपी ने कबूल किया है कि उसने बिलासपुर के एक व्यक्ति को 50 ग्राम चिट्टा बेचा है। पंजगाईं क्षेत्र के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।