बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। नशे की ओवरडोज से भी कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते रोज ही सोलन जिला में भी एक व्यक्ति की अत्याधिक शराब पीने के बाद गिरने से मौत हो गई थी। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां भी एक व्यक्ति ने शराब के लिए अपनी जान गंवा दी है।
पुल के पास मिला युवक का शव
दरअसल बिलासपुर जिला के बरमाणा पुलिस थाना के तहत आते अलसु पुल पर एक व्यक्ति का शव मिला है। इस व्यक्ति की मौत का कारण भी अत्याधिक शराब ही बताया जा रहा है। व्यक्ति शराब के नशे में खुले आसमान के नीचे ही पुल के पास सो गया और सुबह तक उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय मस्त राम पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव ग्वाल मुठानी, डाकघर ननावां तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
ठंड से अकड़ गया था युवक का शरीर
बताया जा रहा है कि सुबह के समय सैर को निकले कुछ लोगांे ने पुल के पास एक व्यक्ति को पड़े हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने बरमाणा पुलिस थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। ठंड के कारण व्यक्ति का पूरा शरीर सख्त अकड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शराब ने छीन लिया परिवार का सहारा, नशे में घर लौट रहा शख्स..
शराब माना जा रहा मौत का कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति देर शाम को नशे की हालत में यहां पुल पर बैठा था। व्यक्ति के चेहरे पर एक निशान भी मिला है। लेकिन व्यक्ति की मौत का कारण अत्याधिक शराब और ठंड ही माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंपा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा टिप्पर, ड्राइवर को नहीं मिला बचने का मौका
सोलन में भी शराब के नशे में गई थी व्यक्ति की जान
बता दें कि बीते रोज सोलन जिला में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। सोलन के देलगी में एक व्यक्ति अत्याधिक शराब पीकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में ही गिर गया और घायल हो गया। व्यक्ति को पहले सोलन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया था। लेकिन वहां व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।