शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से ठगी का एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने अपने ही बैंक के खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी कर डाली है।
मैनेजर ने म्यूचल फंड के नाम पर नकली बांड देकर खाताधारकों से पैसे लिए थे और ऑनलाइन गेम खेलने की गंदी लत के चलते उसने 68 खाताधारकों के 3.80 करोड़ रुपए डूबो दिए। आरोपी की पहचान अरविंद सिंह के रूप में हुई है - जो कि सोलन जिला स्थित परमाणु का रहने वाला है।
तीन गुना रिटर्न का किया था वादा- हुआ अरेस्ट
यह मामला 2022 का है, जिसकी सबसे पहली एफआईआर 12 जनवरी 2023 में दर्ज की गई थी। लम्बे अरसे की छानबीन के बाद वीरवार को आरोपी गिरफ्तार हुआ है। अरविंद सिंह राजधानी शिमला के एक निजी बैंक की कसुम्पटी शाखा में रिलेशनशिप मेनेजर के रूप में कार्यरत था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत को “शौर्य चक्र” – बूढ़ी मां और पत्नी हो गए निःशब्द
जहां 2022 में बतौर मैनेजर उसने 68 खाताधारकों से म्यूचल फंड में निवेश करने के नाम पर नकली बांड बांटकर 3.80 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे। आरोपी नें खाताधारकों को यह विश्वास दिलाया था कि वह इस निवेश राशि पर उन्हें 3 गुना रिटर्न देगा।
ऑनलाइन गेम में उड़ा दिए सारे पैसे
वहीं, अब बताया ये जा रहा है कि अरविंद को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लगी थी। इसी लत के चलते उसने बैंक खाताधारकों से लिए पैसों को ऑनलाइन गेम खेलने में खर्च कर दिया। मगर जब निवेशकर्ताओं को कुछ वक्त बाद रिटर्न नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी लेने के लिए अरविंद से बात की, लेकिन वह हर बार उनकी बात को टाल देता था।
जब लगा ठगी हो गई है- तब की शिकायत
ऐसे में जब खाताधारकों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने इस बात की जानकारी बैंक के बड़े अधिकारियों को दी। इसके बाद बैंक के तत्कालीन मेनेजर सुमित डोगरा ने मामले की शिकायत छोटा शिमला थाना में दर्ज कराई और अब मामले की छानबीन पूरी हो जाने के बाद गुरूवार को आरोपी अरेस्ट कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: जयराम का दावा: तीनों सीटें जीतने के बाद राजनीति में आएगा बड़ा भूचाल
आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह!
पूछताछ के दौरान अरविंद ने क़ुबूल किया है कि ऑनलाइन गेम में वह कई सालों से पैसा लगा रहा है और उसने सट्टे में पैसे लगाने के लिए ही खाताधारकों के साथ ये धोखाधड़ी की थी। मगर किसी को शक ना हो इसीलिए पहले ही उसने सभी खाताधारकों को फर्जी बांड दे दिए थे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है की सभी पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है।