#अपराध

August 27, 2024

सिग्नल तोड़ भाग रहे थे 5 यार, ट्रैफिक पुलिस पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी बाहरी राज्यों के लोग अक्सर घूमने आते रहते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि यह पर्यटक हिमाचल की सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए नजर आते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पर्यटकों ने ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है।
हुड़दंग मचा रहा थे शराबी युवक
हालांकि, ट्रैफिक कर्मियों ने गाड़ी में सवार पांचों को धर-दबोच लिया। इन युवकों ने शराब पी रखी थी और रास्ते में जगह-जगह हुड़दंग मचा रहे थे। यह भी पढ़ें: MLA हंसराज केस में नया मोड: लड़की बोली- अलका लांबा पर केस करुंगी जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की गाड़ी में पांच युवक सवार थे- जो कि जोगिंद्रनगर से भागकर पुलिस नाका तोड़ कर जा रहे थे। ऐसे में जब बैजनाथ पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने बैजनाथ बाजार में नाका लगाया।

पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

इस दौरान पुलिस टीम ने रेड लाइट्स के पास जोगिंद्रनगर की तरफ से आ रही हरियाणा नंबर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। इसी बीच गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को साइड से निकलने के लिए पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। यह भी पढ़ें: इन ‘विधायकों’ की पेंशन पर संकट- सुक्खू सरकार लाने जा रही नया बिल

हिरासत में पाचों युवक, कार जब्त

ट्रैफिक कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हालांकि, पुलिस कर्मियों ने कुछ दूरी पर एक बस चालक की सहायता से गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने गाड़ी में सवार पाचों युवकों को हिरासत में ले लिया और मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कुलदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी बहुत स्पीड में आ रही थी। पुलिस कर्मियों के गाड़ी को रोकने का इशारा करने के बावजूद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि किसी पुलिस कर्मी को कोई चोट नहीं आई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख