#अपराध

December 7, 2024

हिमाचल : कमरे में बैठी थी अंशिका, भाई ने दरवाजा खोल देखा तो..

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में मानसिक अवसाद के कारण नाबालिग बच्चे गलत कदम उठाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। कई बार ऐसे बच्चे अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है जहां एक 14 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

क्लास 9 में पढ़ती थी अंशिका

यह भी पढ़ें : सस्ते राशन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, डिपुओं में नहीं पहुंचा स्टॉक मिली जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के तहत आते थाना चिंतपूर्णी के बधमाणा गांव में बीते कल शुक्रवार को एक 14 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान अंशिका शर्मा पुत्री जीवन शर्मा के रूप में की गई है। जो कि अभी नवमी कक्षा की छात्रा थी।

फंदे से लटकी मिली

बताया गया कि, अंशिका घर पर मौजूद थी और देर शाम तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई। परिवार वालों को चिंता हुई तो उसका भाई कमरे में गया और देखा कि वह फंदे पर लटकी हुई थी। परिवार ने तुरंत उसे फंदे से उतारा और स्थानीय लोगों की मदद से चिंतपूर्णी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी वाले घर में दूल्हे की बहन के साथ हो गया खेला; जानें क्या है पूरा माजरा

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अंशिका की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

यह बोले DSP

डीएसपी अम्ब वसुदा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : CM का ऐलान, होमगार्ड के भरेंगे 700 पद, महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश का तोहफा

दुख में परिवार

उधर, परिवार की स्थिति बेहद दुखद है और समाज में किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत को यह घटना फिर से उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख