हमीरपुर। जम्मू के अखनूर में खुद को गोली मार कर जान देने वाले हिमाचल प्रदेश के अग्निवीर जवान का शव अभी तक उसके पैतृक घर लाहलडी तक नहीं पहुंच सका है। बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक जवान की पार्थिव देह पैतृक निवास स्थान पर पहुंचेगी। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रशासन से कोई भी हाल पूछने नहीं आया
जान गंवाने वाले अग्निवीर जवान निखिल डडवाल के पिता का कहना है कि उनका बेटा खुद को गोली नहीं मार सकता।
यह भी पढ़ें: कभी गांव में चराए थे मवेशी, अब भारतीय सेना में हैं कमांडिंग ऑफिसर
इसके साथ ही उन्हें इस बात का भी दुःख है कि उनके जवान बेटे की मौत की खबर सामने आने के बाद प्रशासन से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनके घर पर संवेदना जताने तक नहीं पहुंचा है और ना ही प्रशासन से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इस बारे में उनसे कोई भी जानकारी ली है।
रात में हुई थी माता-पिता से बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार रात के वक्त निखिल ने अपने घरवालों से फोन पर बात की थी। इस दौरान निखिल के मां ने उसे बताया था कि उन्होंने उसके लिए एक लड़की देख रखी है। इस पर निखिल ने अपनी मां से कहा था कि वह रक्षाबंधन के टाइम 15 दिनों के लिए घर पर आएगा तब लड़की को देखने जाएगा और पसंद आने पर सगाई भी कर लेगा।
यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें
मगर ना तो निखिल की मां का वह अरमान पूरा हो सका और उनका जवान बेटा भी स्वर्ग सिधार गया। निखिल के मौत की खबर सामने आने के बाद से उसके परिवार और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
पहले बैच का अग्निवीर थी निखिल
निखिल अग्निपथ योजना के तहत चयनित हुए पहले बैच का अग्निवीर जवान था। आज से करीब पौने दो साल पहले उसे अपनी पहली तैनाती बीकानेर में मिली थी।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने टिप्पर को मारी जोरदार टक्कर, अंदर बैठे थे करीब 30 लोग
इसके बाद वह बीते तीन महीनों से अखनूर में तैनात था और वहीं पर अपनी सेवाएं दे रहा था। मगर बीते बुधवार को उसी की सर्विस गन से फायर हुई गोली ने उसे अपना शिकार बना लिया और निखिल की जान चली गई।
तनाव में भी नहीं था फिर ऐसा क्यों किया
फिलहाल इस बात का पता नहीं चला पाया है कि निखिल ने किन कारणों से खुद को गोली मारी। हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के निखिल के परिवार वालों का भी कहना है कि जब आखिरी बार उनकी निखिल से बातचीत हुई थी, तो वह किसी तरह के तनाव में भी नहीं था। फिर उसने ऐसा क्यों किया- इस बात का जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा है।