हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सुसाइड के मामले आए दिन बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर से सामने आया है जहां एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी। बताया गया कि महिला अपने किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उसने आत्महत्या कर ली।
तीन अस्पताल बदले फिर भी नहीं बची जान
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के तहत आते बस्सी के शम्मू ताल में महिला को कुछ लोगों ने बेसुध अवस्था में देखा। जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल भोरंज पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: पहले दिया ट्रांसजेंडर को शादी का झांसा, फिर किया इनकार- पुलिस में पहुंचा मामला
जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हमीरपुर रेफर कर दिया गया। मगर महिला की हालत में कोई सुधार न देखकर डॉक्टर्स द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। टांडा में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किए परिजनों के बयान
मृतक महिला की पहचान सीमा शर्मा पत्नी संजीव शर्मा उम्र 40 साल के रूप में की गई है जो कि चमनेड़ गांव की रहने वाली थी।
यह भी पढ़ें: श्रीखंड यात्रा पर फिसला सेवादार का पैर: गर्भवती पत्नी-बेटी और कुंवारी बहन को छोड़ गए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद परिजनों व अन्य कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला ने खुद जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या किसी ने उसे जानबूझकर जहरीला पदार्थ खिलाया है। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।