सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में अवसाद व मानसिक तनाव के चलते कहीं न कहीं से खुदकुशी करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इन बढ़ते मामलों में एक ताज़ा मामला सूबे के जिला सिरमौर से सामने आया है। जहां एक PWD वर्कर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी है।
वर्ष 2008 से था PWD में कार्यरत
जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के तहत आते पुलिस थाना श्री रेणुका जी की ग्राम पंचायत कांडो कांसर में एक PWD वर्कर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कर्मी द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृतक वर्ष 2008 से लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था। मौजूद समय में वह उपमंडल धौलाकुआं में काम करता था।
बेटे ने पहले ही जताई थी अनहोनी की आशंका
मृतक सरकारी कर्मी की पहचान राम किशन उम्र 52 साल के रूप में की गई है। राम किशन मूल रूप से ददाहू तहसील के अंतर्गत आते गांव डबरोग का रहने वाला था। बताया गया कि मृतक के बड़े बेटे ने अपने पिता की मानसिक स्तिथि भांपते हुए पहले ही आशंका जताई थी कि उसके पिता कोई गलत कदम उठा सकते हैं। जिसकी चर्चा उसने पंचायत प्रधान व उपप्रधान से पहले ही कर ली थी। जिसके उपरांत पंचायत प्रधान ने राम किशन को बहुत समझाया भी था।
कमरे में कुंडी लगाकर पेट में मारी गोली
राम किशन ने अपने कमरे में दरवाजे की कुंडी लगाकर अपनी लाइसेंसी कारतूसी बंदूक से अपने पेट में गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर राम किशन के बड़े बेटे ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर देखा तो राम किशन बेसुध पड़ा था।
उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो राम किशन दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मैडीकल कालेज भेज दिया और संबंधित बंदूक को भी कब्जे में ले लिया।
उधर संबंधित कर्मियों का भी यही कहना है कि, राम किशन काफी अधिक मानसिक तनाव में रहता था। जिस कारण राम किशन की मनोदशा देखते हुए विभाग ने उसकी ड्यूटी भी घर के नजदीक ही लगाई गई थी।
आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
मामले की पुष्टि करते हुए SP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि फोरैंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मृतक का शव आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि, राम किशन काफी समय से डिप्रैशन में चल रहा था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।