#अपराध

November 27, 2024

हिमाचल : मोटी कमाई करने के चक्कर में नशा तस्कर बने दो यार, हुए अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के लिए हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों को जिम्मेवार ठहराया जाता है। हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन बाहरी तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है।

युवकों से मिली हेरोइन की खेप

यहां पुलिस टीम ने पंजाब के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह बेटे को जगाने के लिए गई मां, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश

21 साल है युवकों की उम्र

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गग्गल एयरपोर्ट के आसपास मजदूरी का काम करते थे। दोनों युवकों की उम्र 21 साल बताई जा रही है।

पुलिस देख उड़ा चेहरे का रंग

मिली जानकारी के अनसार, बीती रात को पुलिस टीम गश्त पर थी। इस बीच रजौल के पास बस से दो युवक उतरे। पुलिस ने हार गांव के पास दोनों युवकों को तलाशी के लिए लिया। पुलिस को देखकर युवकों के चेहरे का रंग उड़ गया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवकों से 12.63 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यह भी पढ़ें : हिमाचल के मुक्केबाज आशीष ने मणिपुर से लाई दुल्हनिया, मंदिर में लिए सात फेरे

मोटी कमाई करने का था इरादा

शुरुआती जांच में पाया गया है कि युवक ये खेप अमृतसर के एक डीलर से खरीद कर लाए थे। युवक मोटी कमाई करने के चक्कर में थे। दोनों का इरादा इस खेप को हिमाचल में मोटे दामों में बेचने का था। मगर पुलिस ने उनके प्लान को कामयाब नहीं होने दिया।

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर में स्थित फतापुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वर्तमान में दोनों कांगड़ा के गग्गल में रह रहे हैं। आरोपियों की पहचान-
  • दानवीर उर्फ दानिश (21)
  • आकाशदीप (21)
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, दो घरों के बुझ गए चिराग- गांव में पसरा मातम

बनना चाहते थे करोड़पति

मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। कम उम्र में रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में दोनों युवकों ने नशा तस्करी करने का फैसला किया। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा युवकों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि नशा तस्करी करने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख