#अपराध

October 23, 2024

हिमाचल : जनकराज के घर से बरामद हुआ नशा- पूरी खबर देख दंग रह जाएंगे आप

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सूबे के हर जिले से पुलिस द्वारा इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस टीम ने कुछ ऐसे लोगों को भी नशे की खेप के साथ अरेस्ट किया है- जिनके खिलाफ पहले से कई पुलिस थानों में पहले से मामले दर्ज हैं।

हेरोइन की खेप हुई बरामद

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। यहां नूरपुर में पुलिस टीम ने कथित रूप से अभ्यस्त एक नशा तस्कर के घर से एक बार फिर हेरोइन की खेप बरामद की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा बना JRF का टॉपर, खेती-बाड़ी करते हैं माता-पिता

रिहायशी मकान से बेचता था नशा

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा के तमौता गांव में एक रिहायशी मकान में रहने वाला जनकराज नशा तस्करी करता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मकान में दबिश दी। पुलिस को देखकर जनकराज के होश उड़ गए। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से 6.44 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ससुराल वाले दहेज के लिए करते हैं तंग, मासूम को गोद में उठाए थाने पहुंची बहू मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जनकराज एक अभ्यस्त आरोपी है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से नियमानुसार कार्रवाई कर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी- वो ये नशे की खेप कहां से लाता है और उसे नशा खरीदने वाले ग्राहक से मिलते हैं।

पहले भी चल रहे हैं कई केस

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ इंदौरा थाने में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जनकराज साल 2020 में आरोपी को 5.50 ग्राम होरेइन, साल 2021 में 3.52 हेरोइन, साल 2023 में 7.29 ग्राम हेरोइन और इसी साल 9.97 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा जा चुका है। यह भी पढ़ें: हिमाचल से मिली भाई को लापता बहन, सही-सलामत देख खुशी से आंखें हुई नम जनकराज के खिलाफ दर्ज सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। बावजूद इसके ये इस कारोबार को धड़ल्ले से कर रहा है। SP ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर उसे नशा सप्लाई करने वाले और उससे नशा खरीदने वाले पूरे गिरोह का जल्द भंडाफोड़ किया जाएगा।

नशा माफिया के उड़े होश

आपको बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में नशे के काले कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस ने एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलिस ने एक साथ कई जगह छापेमारी कर 10 किलोग्राम चरस और 100 ग्राम चिट्टे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक से नशा माफिया के होश उड़ गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक

पुलिस ने यह कार्रवाई नशे की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए की है। मामले की जानकारी देते हुए हिमाचल के DGP डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक साथ 10 जिलों में नशे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी और इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख