मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। जहां बीते कल सोमवार को SP कार्यालय मंडी में युवती के परिजनों सहित अन्य लोगों ने लापता बेटी को तलाशने के लिए गुहार लगाई है।
कम्प्यूटर की क्लास लगाने गई थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते 26 जुलाई है। जब विधानसभा क्षेत्र बल्ह के तहत आती ग्राम पंचायत गोड़ागागल के गांव सिंहन की रहने वाली एक लड़की, रोजाना की तरह मंडी के पड्डल स्थित एक निजी संस्थान में क्लास क्लास लगाने गई हुई थी।
यह भी पढ़ें: पशुओं का चारा लाने गई थी महिला, ढांक से गिरी नीचे, नहीं बची जा.न
युवती वहां कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। मगर 26 जुलाई को घर से संस्थान जाने के लिए तो निकली लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी।
अनजान मोबाइल से लड़की ने पिता को किया मैसेज
दस दिन हर जगह ढूंढने पर भी जब परिजनों को बेटी का कोई सुराग नहीं मिला तो आखिरकार उन्होंने SP मंडी से युवती को तलाशने की गुहार लगा दी।
यह भी पढ़ें: जमीन के लिए रिश्ते हुए तार-तार, जीजा ने साले पर चला दिया दराट
युवती के पिता पिता नंद लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, बेटी के लापता होने के बाद उन्हें एक अनजान व्यक्ति के मोबाइल फोन से मैसेज आया था। जिसमें बेटी की ओर से लिखा गया था कि वह कोई नौकरी करने के लिए जिला सोलन चली गई है।
युवती के पास नहीं है अपना फोन
उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल फोन से संदेश प्राप्त हुआ वह नंबर अब बंद है। साथ ही जिस दिन से बेटी लापता हुई है उसी दिन से कुम्मी क्षेत्र से भी एक युवक लापता है।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने राहुल गांधी की शेयर कर दी ऐसी पोस्ट, इंटरनेट पर मच गया बवाल
बेटी के पास मोबाइल फोन नहीं है इसलिए जिस मोबाइल फोन नंबर से संदेश आया था उसकी लोकेशन पता कर बेटी को तलाश किया जा सकता है।