#अपराध

June 13, 2024

CID को मिला लापता कांस्टेबल का केस: पत्नी ने लगाई CM सुक्खू से गुहार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों के भारी दबाव के बाद जसवीर मिसिंग केस CID क्राइम को ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अब CID ही करेगी।

पत्नी ने लगाई CM सुक्खू ने गुहार

मामले में जसवीर की पत्नी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से हस्ताक्षेप की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। कांस्टेबल की पत्नी का कहना है कि वीडियो बनाने के बाद उन्होंने मेरे साथ बात की थी और SP ऑफिस में प्रताड़ित करने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। 24-24 घंटे की ड्यूटी करने के बाद भी उन्हें खाना खाने का टाइम तक नहीं दिया जाता था। यह भी पढ़ें: HP पुलिस की नौकरी छोड़ने को मजबूर हुआ हेड कांस्टेबल: अधिकारियों पर गंभीर आरोप

सीनियर पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

जसवीर की पत्नी का कहना है कि इस मामले में खुद SP सिरमौर शामिल है। उच्च अधिकारी उनके पति पर मारपीट के मामले में बेवजह 307 धारा जोड़ने का दबाव बना रहे थे। इसी प्रताड़ना के चलते वो डिप्रेशन में थे।

CID के पास पहुंचा मामला

हेड कांस्टेबल के परिजनों समेत ग्रामीणों ने SDM सिरमौर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच सिरमौर पुलिस से ना करवाकर उच्च स्तर पर करवाने की मांग की थी। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने DC और SP कार्यालय का घेराव भी किया। यही वजह है कि जसवीर मिसिंग केस CID क्राइम को ट्रांसफर किया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति के बाहर जाते ही घर आता था पत्नी का बॉयफ्रेंड, जबरन करता था अनर्थ

अगर सुरक्षित नहीं लौटा जसवीर तो...

उधर, नवादा पंचायत की प्रधान मेहराज खातून ने कहा कि अगर हमारा जसवीर भाई सुरक्षित नहीं लौटा तो वो पंचायत प्रधान की हैसियत से कह रही हैं कि SP सिरमौर को दफ्तर से घसीट कर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में जसवीर सुरक्षित वापस चाहिए। नहीं तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि आंदोलन किस स्तर पर होगा।

हर संभव प्रयास कर रही पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि हेड कांस्टबेल की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही कॉल डिटेल्स के माध्यम से भी सूचना एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जसवीर तलाश में अलग-अलग जगहों पर पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 29 साल की विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, बच्चा ना होने से थी परेशान

लापता हो गया है हेड कांस्टेबल

गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल की वीडियो वायरल होने के बाद से सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं। जसवीर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बीती रात से हेड कांस्टेबल घर नहीं लौटा है। वीडियो बनाने के बाद जसबीर सैनी अपना फोन और कार को कालाअंब में छोड़ कर कहीं लापता हो गया है।

काफी परेशान हैं परिजन

तकरीबन 10 मिनट के वीडियो में मुख्य आरक्षी जसबीर सैनी ने सवाल उठाया कि 307 सेक्शन कैसे लगा सकते हैं। अफसर मुझ पर ये सेक्शन लगाने का दबाव डाल रहे थे। जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। जसवीर की वीडियो सामने आने के बाद से उसके परिजन काफी परेशान हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख