शिमला। हिमाचल ही नहीं बल्कि इसके पड़ोसी राज्य पंजाब में भी लूटपाट की घटनाएं आम होने लगी हैं। लूट पाट की इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमाचल में भाग आते हैं और यहीं पर काफी दिनों तक छिपे रहते हैं। ऐसे ही लुटेरों को ढूंढने के लिए इन दिनों पंजाब पुलिस हिमाचल की खाक छान रही है। पंजाब पुलिस हिमाचल में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
हिमाचल पहुंची पंजाब पुलिस की टीम
दरअसल पंजाब के अमृतसर में बीते बुधवार को लुटेरों ने एक बैंक को ही लूट लिया। बैक को लूटने के बाद यह आरोपी फरार हो गए। हालांकि अमृतसर पुलिस ने इन लुटेरों को पकड़ने के लिए जगह जगह नाकाबंदी कर दी, लेकिन फिर भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच पंजाब पुलिस की एक टीम हिमाचल में पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली से लौटे विक्रमादित्य सिंह ने CPS संजय अवस्थी को दिया जवाब, जानें क्या बोले
बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूटे 24 लाख
पंजाब पुलिस को आशंका है कि लूटेरे बैंक डकैती को अंजाम देने के बाद हिमाचल में भाग आए हैं और यहीं पर छिपे हुए हैं। इन लुटेरों ने अमृतसर के गांव कत्थूनंगल में बीते बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दो बाइकों पर पांच लुटेरे सवार होकर एचडीएफसी बैंक में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पिस्तौल की नोक पर पहले तो बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और उसके बाद बैंक के 24 लाख रुपए लूट लिए।
यह भी पढ़ें : ना प्रचार किया, ना मांगे वोट; फिर भी 3 पुरुषों को हराकर चुनाव जीत गई महिला
हिमाचल में मिली बैंक लुटेरों की लोकेशन
वारदात के समय लुटेरों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ले ली और फिर फरार हो गए। ये आरोपी तरनतारन जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को इन आरोपियों की लोकेशन हिमाचल में मिली। जिसके चलते पंजाब पुलिस की एक टीम हिमाचल में पहुंची।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बाइक लेकर निकला था शख्स, निजी बस से जा टकराया
हिमाचल में जगह जगह दबिश दे रही पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस यहां पर हिमाचल पुलिस की मदद से जगह जगह छापेमारी कर रही है और बैंक लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी हिमाचल में कहीं छिपे हुए हैं तो उन्हें जल्द ही गिफ्तार कर लिया जाएगा।