शिमला। सोशल मीडिया के इस दौर में आज की युवा पीढ़ी पर रील बनाने का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। कई बार रील बनाने के चक्कर में यह लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। हिमाचल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां हरियाणा की एक लड़की अपनी कार से बाहर लटक कर रील बनाती हुई नजर आ रही है। वह कार की सीट से बाहर लटकी हुई है और दूसरा युवक उसका वीडियो बना रहा है।
हरियाणा की युवती को रील बनाना पड़ा भारी
इस दौरान इन पर्यटकों की कार के पीछे चल रही एक अन्य गाड़ी में बैठे लोगों ने इनका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो शिमला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गाड़ी का पता लगाया। पुलिस ने इस गाड़ी को पकड़ लिया और चालक का चालान काट कर उसके हाथ में थमा दिया है।
शिमला की सड़कों पर खिड़की से बाहर लटक बना रही थी रील
दरअसल यह मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह एचआर.26.ईक्यू.9570 नंबर की गाड़ी में हरियाणा के कुछ युवक और युवतियां शिमला से छराबड़ा सड़क से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान एक युवती गाड़ी की खिड़की से बाहर लटकी हुई थी। वहीं पीछे की सीट पर बैठा एक युवक उसका मोबाइल पर वीडियो बना रहा था।
यह भी पढ़ें: बुआ के पास रहने गया था 17 वर्षीय अभिषेक, घर लौटते रास्ते में हुआ लापता
तीखे मोड़ पर इस तरह की हरकतें पड़ सकती हैं भारी
इस गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था, जिसे हरियाणा की गाड़ी का चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। जिस स्थान पर युवती इस तरह की हरकतें कर रही थी, वह क्षेत्र तीखे मोड़ वाला था, ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता था। जिसके चलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को पकड़ कर चालक का चालान किया है।
यह भी पढ़ें: मॉल के बाथरूम में मिली ITI छात्र की देह, टॉयलेट सीट पर पड़ी थी सीरिंज
क्या कहती है शिमला पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए ढली पुलिस थाना के एसएचओ त्रिलोचन नेगी ने बताया कि गाड़ी का चालान कर दिया गया है। उन्होंने शिमला आने वाले टूरिस्टों से आग्रह किया कि इस तरह से अपनी जान को जोखिम में न डाले।
बता दंे कि हिमाचल मंे यह पहला मामला नहीं है, जब बाहरी राज्यों के लोग यहां आकर इस तरह की हरकतें करते हैं और रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं। शिमला के अलावा मनाली, कुल्लू, सोलन, कंडाघाट इत्यादि क्षेत्रों में भी पर्यटकों द्वारा ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए इस तरह के वीडियो बनाने के मामले सामने आ चुके हैं।